• Fri. Nov 22nd, 2024

    1 जनवरी 2019 से टीवी देखना होगा महंगा

    A-TV-remote-control

    टीवी देखना 1 जनवरी 2019 से आपका और महंगा हो जाएगा। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के मुताबिक अब फ्री-टू एयर (एफटीए) चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा।

     

    नए लागू होने वाले नियमों के मुताबिक दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा। डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्येक चैनल के लिए तय एमआरपी की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी। प्रत्येक डीटीएच कंपनी और केबल ऑपरेटर को यह नियम मानना होगा। नियम नहीं मानने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

     

    इसका सबसे ज्यादा बोझ उन गरीब और गांव देहात में रहने वाले दर्शकों पर पड़ेगा, जो केवल फ्री-टू एयर चैनल देखते हैं। अभी दूरदर्शन के डीटीएच पर सभी चैनल देखने के लिए लोगों को पैसा नहीं देना पड़ता है। इसके साथ ही अन्य निजी कंपनियों के डीटीएच पर फ्री-टू एयर चैनल अभी तक आधी कीमत में देखने को मिलते हैं।

     

     

    यह होगा चैनल देखने का ब्रेक-अप पैकेज नाम– हिंदी बेसिक पैकेज
    बेसिक पैकेज (100 एफटीए चैनल्स)– 130 रुपये (कर अतिरिक्त)
    पे चैनल्स– 184 रुपये
    नेटवर्क फीस– 100 रुपये
    कुल फीस– 440 रुपये (कर सहित)

    प्रीमियम पैकेज– 600 रुपये
    एचडी फीस– 175 रुपये

    बेसिक चैनलों का बुके
    ब्रॉडकास्टर चैनलों की संख्या कीमत
    स्टार इंडिया 13 49
    जी मीडिया 24 45
    सोनी टीवी 09 31
    इंडिया कास्ट 20 25
    डिज्नी 07 10
    डिस्कवरी 08 08
    टाइम्स नेटवर्क 04 07
    टर्नर 02 04.80
    एनडीटीवी 04 03.50
    टीवी टुडे 02 00.75

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    264 thoughts on “1 जनवरी 2019 से टीवी देखना होगा महंगा”

    Comments are closed.