Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 16.2 Update को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. ये नया अपडेट यूजर्स को बहुत ही खुश करने वाला है क्योंकि इस अपडेट के साथ अब आप लोगों को 5G सपोर्ट मिलने वाला है. इसका मतलब यह है कि अब जिन शहरों में Jio और Airtel ने अपनी 5जी सेवाओं को शुरू कर दिया वहां रहने वाले आईफोन यूजर्स अब अपने डिवाइस में 5जी का लुत्फ उठा सकेंगे.
iOS 16.2 Update को ऐसे करें चेक
अगर आप भी इस बात को चेक करना चाहते हैं कि आपको अभी तक अपडेट मिला है या नहीं तो इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर जनरल पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको सॉफ्टवेयर अपडेट वाला विक्लप मिलेगा, इसपर टैप करें.
अपडेट के बाद ऐसे ऐनेबल करें 5G
iOS 16.2 में अपना फोन अपडेट करने के बाद आपको मैनुअली अपने डिवाइस में 5G सर्विस को ऐनेबल करना होगा, यानी फोन अपडेट होते ही आपका Apple iPhone मॉडल खुद-ब-खुद 5जी ऐनेबल नहीं करेगा. फोन को अपडेट करने के बाद 5जी ऐनेबल कैसे करें, आइए आपको बताते हैं.
फोन को अपडेट करने के बाद आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर मोबाइल डेटा में मोबाइल डेटा ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको वॉइस एंड डेटा ऑप्शन दिखाई देगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको 5G और 5G Auto जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे
एप्पल ने पहले ही अपने यूजर्स को इस बात की जानकारी दी है कि 5जी सर्विस ऐनेबल करने पर बैटरी की खपत बढ़ जाएगी, ऐसे में 5जी का मजा उठाते हुए बैटरी भी बचाने के लिए अपने डिवाइस को 5जी ऑटो ऑप्शन पर रखें.
आप लोग भी ये जानने को लेकर उत्सुक होंगे कि आखिर नए अपडेट के साथ ही कौन-कौन से मॉडल्स हैं जिन्हें 5जी सपोर्ट मिला है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के लेटेस्ट iPhone 14 Series, iPhone 13 Series, iPhone SE Series और iPhone 12 Series में अब 5जी का लुत्फ उठाया जा सकता है.