• Mon. Jan 20th, 2025

    इजरायल-अमेरिका जैसा पावरफुल बनेगा भारत का ‘आयरन डोम’

    Indian Flag

    भारतीय सेना स्वदेशी पिनाका मल्टी-लॉन्च आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम को पूरी तरह से समर्थन दे रही है और इसके गोला-बारूद के लिए 10,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर जल्द ही मंजूर होने वाले हैं. इसके अलावा, भारत इन सिस्टमों को अन्य देशों को निर्यात भी कर रहा है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि दो पिनाका कॉन्ट्रेक्ट्स, जिनमें 5700 करोड़ रुपये का हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड गोला-बारूद और 4500 करोड़ रुपये का एरिया डिनायल गोला-बारूद शामिल हैं, 31 मार्च तक फाइनल हो जाएंगे.

    Also Read: यूक्रेन के साथ जंग में रूसी सेना में काम कर रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता

    ये ऑर्डर 10 पिनाका रेजिमेंट्स के लिए होंगे, जिन्हें पहले ही सेना के ज़रिए ऑर्डर किया गया है. सेना ने अब तक चार पिनाका रेजिमेंट्स को शामिल किया है, जिनमें से कुछ लॉन्चर्स चीन के साथ उत्तरी सीमा पर ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात हैं. बाकी छह रेजिमेंट्स शामिल होने की प्रक्रिया में हैं, जिससे सेना की ताकत और घातक क्षमता बढ़ेगी. 

    Also Read:मुकेश अंबानी की कंपनी RIL की क्रिप्टो में एंट्री, पॉलीगॉन लैब्स के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स की साझेदारी

    भारत: पिनाका रॉकेट सिस्टम की ताकत और विस्तार की योजना

    पिनाका को दुनिया के सबसे बेहतरीन रॉकेट सिस्टम्स में से एक माना जा रहा है. इसकी हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड गोला-बारूद 45 किमी तक हमला कर सकती है, जबकि एरिया डिनायल गोला-बारूद 37 किमी तक दागी जा सकती है. एरिया डिनायल गोला-बारूद का इस्तेमाल किसी इलाके को बमों और बारूदी सुरंगों से भरने के लिए किया जा सकता है.

    Also Read: RG Kar Rape Case: Kolkata Court to Deliver Judgment Today; Victim’s Family Alleges ‘More People Involved’

    डिफेंस रिसर्च एंड डवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने पिनाका के लिए 45 किमी की विस्तारित रेंज और 75 किमी की गाइडेड रेंज वाले रॉकेट भी तैयार किए हैं. अब इसकी रेंज को पहले 120 किमी और फिर 300 किमी तक बढ़ाने की योजना है. जनरल द्विवेदी ने कहा कि अगर लंबी रेंज मिलती है तो हम अन्य लंबी दूरी के हथियारों के विकल्प छोड़ सकते हैं और पिनाका पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

    Also Read: Delhi Fog: 47 Trains, Multiple Flights Delayed; IMD Predicts Rain and Thunderstorms Next Week

    नए पिनाका रेजिमेंट्स के कॉन्ट्रेक्ट भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और लार्सन एंड टुब्रो जैसी कंपनियों के साथ हुए हैं. इन रेजिमेंट्स में 114 लॉन्चर्स, 45 कमांड पोस्ट और 330 वाहन शामिल होंगे. एक अन्य अधिकारी ने कहा,’वे इलेक्ट्रॉनिक और यांत्रिक रूप से बेहतर हथियार प्रणालियों से लैस हैं जो लंबी दूरी तक विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद दागने में सक्षम हैं.’ 

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “इजरायल-अमेरिका जैसा पावरफुल बनेगा भारत का ‘आयरन डोम’”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *