• Tue. Sep 17th, 2024
    जानें क्यों बदला Facebook का नाम

    सोशल मीडिया दिग्गज Facebook ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर अब ‘मेटा’ कर लिया है. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. नाम बदलने को लेकर जानकारी कुछ दिनों पहले ही मिली थी.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook को लेकर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार (Social Media) कंपनी जल्द ही अपना नाम बदलने की तैयारी कर रही है.

    जी, हां आपको यह जानकर झटका लगेगा कि आने वाले दिनों में Facebook का नाम बदल कर कुछ और रख दिया जाएगा.

    इसकी घोषणा कंपनी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कंपनी के वार्षिक कनेक्ट सम्मेलन (Facebook New Name) में कर सकते हैं.

    चर्चा है कि इस सम्मेलन में कंपनी Instagram, WhatsApp, Oculus को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है

    जानिए आखिर क्यों लिया मार्क जुकरबर्ग ने इतना बड़ा फैसला

    दरअसल मार्क जकरबर्ग चाहते हैं उनकी कंपनी को केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचाना जाए.

    कंपनी सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की तैयारी कर रही है.

    इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों को हायर भी करेगी.

    जो मेटावर्स बनाने में कंपनी की मदद करेंगे. मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी के तौर पर समझ सकते हैं.

    यानी एक ऐसी दुनिया जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी. लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे.

    आपको बता दें मेटावर्स पर फेसबुक ही नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं.

    जकरबर्ग काफी पहले से वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी पर भारी निवेश करते आए है.

    कुल मिलाकर कहा जाए तो मेटावर्स की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है.

    कंपनी की यही कोशिश है की लोग अब से फेसबुक कंपनी को केवल सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचानें.

    अब नाम बदलने के बाद जल्द ही कंपनी की ओर से कई बड़ी घोषणाएं भी सामने आ सकती हैं.

    Facebook का नाम बदलने का कारण


    वैसे तो Facebook की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई घोषणा या खुलासा नहीं किया गया है.

    लेकिन सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में earning कॉल के दौरान कहा था कि कंपनी का भविष्य metaverse में है और metaverse में कंपनी 10 हजार लोगों की नियुक्ति कर चुकी हैं.

    मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि आने वाले समय में लोग Facebook को केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक मेटावर्स कंपनी के रूप में भी जानेंगे. 

    Share With Your Friends If you Loved it!