• Mon. Dec 23rd, 2024

    अब Google Chrome उपयोगकर्ता अपने ब्राउज़र पर फ़िंगरप्रिंट लॉक स्थापित कर सकते हैं, जारी हुआ नया अपडेट

    google chrome fingerprint lock

    यदि आप चिंतित हैं कि कोई आपके ब्राउज़र का इतिहास देख सकता है, तो Google ने एक नया सुरक्षा अद्यतन जारी किया है जिसमें फ़िंगरप्रिंट लॉक सुविधा शामिल है।

    Google Chrome का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode के लिए जारी किया गया है जो कि एक प्राइवेट मोड है। यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के लिए है। गूगल क्रोम ब्राउजर में इस फीचर के ऑन होने के बाद इनकॉग्निटो मोड एप से बाहर आते ही लॉक हो जाएगा।

    इसके बाद ब्राउजर को खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा। यह फीचर ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे वॉट्सऐप का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर काम करता है। इसे पहली बार 2021 में आईओएस डिवाइसेज पर इनकॉग्निटो मोड के लिए रिलीज किया गया था।

    गूगल क्रोम के इस फीचर की जानकारी गूगल ने ब्लॉग के जरिए दी है। अपने ब्लॉग में गूगल ने कहा है कि यूजर्स को इनकॉग्निटो टैब को दोबारा ओपन करने के लिए बायोमैट्रिक लॉक का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में अब किसी के फोन का इनकॉग्निटो मोड को सिर्फ वही ओपन कर सकता है जिसका फोन है।

    इस फीचर को गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है। सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में enable Lock incognito tabs का विकल्प मिलेगा जिसे इनेबल करना होगा। इस फीचर के ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करना होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!