टेक कंपनी गूगल ने अपनी Gmail एंड्रॉयड ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से अब यूजर्स भेजे गए ईमेल को भी डिलीट कर सकेंगे। यानी कि अगर आपने किसी को गलती से कोई ईमेल भेज दिया है, तो उसे वापस ले सकते हैं। ये ठीक उसी तरह है, जिस तरह से WhatsApp में सेंड मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, Gmail ऐप से भेजे गए ईमेल को डिलीट करने के लिए सिर्फ 10 सेकेंड का समय मिलेगा। इससे ज्यादा देर होने पर ईमेल को वापस नहीं लिया जा सकेगा।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर Gmail ऐप के वर्जन 8.7 या उससे ऊपर के वर्जन के लिए जारी हो चुका है। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स भेजे गए ईमेल को Undo कर सकते हैं।
– इस फीचर की खास बात ये है कि अगर आपने किसी को ईमेल गलती से भेज दिया है और उसे 10 सेकेंड के अंदर Undo कर देते हैं, तो इस ईमेल से जुड़ा हुआ कोई भी नोटिफिकेशन भेजे गए व्यक्ति के इनबॉक्स में भी नहीं दिखाई देगा।
ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल :
– Gmail ऐप को ओपन कर ‘Compose’ पर टैप करें और नया ईमेल भेजें।
– ‘Send’ बटन पर क्लिक करते ही मैसेज सेंड होगा। इसके लेफ्ट साइट में एक बार नजर आता है, जिसमें मैसेज ‘Cancel’ करने का ऑप्शन होता है।
– लेकिन अब उसकी जगह ‘Undo’ का ऑप्शन मिलेगा। Undo बटन पर क्लिक करते ही जिस व्यक्ति को ईमेल भेजा है, उसके इनबॉक्स से भी ईमेल हट जाएगा।
– Undo बटन पर क्लिक करने के बाद फिर से Compose Screen खुल जाएगी, जिससे आप ईमेल में जो भी बदलाव करना चाहते हैं, कर सकते हैं।
Comments are closed.