क्या आपका स्मार्टफोन चलते-चलते हैंग हो रहा है या फिर धीमा हो गया है? या फिर आपके स्मार्टफोन की बैटरी बिना इस्तेमाल किए ही जल्दी डिस्चार्ज होने लगी है? अगर, आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो सावधान हो जाएं, आपका स्मार्टफोन क्रिप्टोकरेंसी के माइंनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा होगा। सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस तरह के साइबर हमले का नाम ”क्रिप्टोजैकिंग” रखा है। आपको बता दें कि माइनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बुनियादी तौर पर आभासी मुद्रा (वर्चुअल करेंसी) में लेन-देन की सत्यापित और उन्हें पूरा करने में मदद मिलती है। इस माइनिंग करने वाले हैकर्स को इसके लिए इनाम के तौर पर क्वाइन्स दिए जाते हैं।
सुरक्षा विशेषज्ञों की मानें तो हैकर्स इस प्रक्रिया में किसी इंटरनेट सर्वर, किसी पर्सनल कंप्यूटर या किसी स्मार्टफोन यूजर्स को जाल में फंसाया जाता है, ताकि क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग के लिए मैलवेयर डाला जा सके। इस माइनिंग के लिए एक साथ हजारों प्रोसेसर को जोड़ा जाता है ताकि क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग की प्रक्रिया की कंम्प्यूटिंग पावर बढ़ाई जा सके। क्रिप्टोकरेंसी कंपनियां, बिटक्वॉइन, एथोरियम, मोनेरो आदि के लिए इस तरह की माइनिंग काफी मुनाफे का सौदा होती है, लेकिन इसके लिए काफी निवेश की जरूरत होती है।
It is possible
To make it easier for the students, many research papers have guides in composing a great research paper that they can read anytime and anywhere
There
There are many free providers, while some offer lower costs due affordable-papers.net to the fact they have to bear costs like ads.
are different ways by which article service can edit your own essay.
they are.
to discover many essay writers online now that will give you many different options.
Comments are closed.