नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 20,000 करोड़ रुपये के सौदे के लिए समझौता किया है। इस समझौते के तहत भारतीय वायु सेना के एव्रो-748 विमानों को 56 C295 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से बदला जाएगा। लंबे समय से अटकी पड़ी इस खरीद को दो हफ्ते पहले ही रक्षा पर कैबिनेट कमेटी ने अपनी मंजूरी दी थी।
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि सी-295 के निर्माण के लिए एयरबस डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच संयुक्त परियोजना को मंजूरी देना भारत में एविएशन और एविओनिक्स प्रोजेक्ट्स के लिए संभावनाओं के द्वारा खोलने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस सौदे के तहत, एयरबस डिफेंस एंड स्पेस द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की तारीख से 48 माह के भीतर उड़ान भरने के लिए तैयार 16 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करनी होगी।
रतन टाटा ने किया है ट्वीट
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया कि C-295 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए टाटा एडवांस सिस्टम और एयर बस डिफेंस के ज्वाइंट प्रोजेक्ट को क्लियरेंस मिलना काफी बड़ा कदम है. इससे भारत में एविएशन और एविएशन से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए नए द्वार खुलेंगे. उन्होंने बताया कि C-295 एयरक्राफ्ट एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट होगा, जो मिशन की जरूरत के हिसाब से कई डिवाइस और खूबियों से लैस होगा. यह क्लियरेंस भारत में पूरी तरह से एयरक्राफ्ट के निर्माण की परिकल्पलना को दर्शाता है.