• Mon. Dec 23rd, 2024

    मेटा ने भारत में लीगल और मार्केटिंग डायरेक्टर को नौकरी से निकाला, 6,000 लोगों की हो सकती है छंटनी

    meta

    मेटा में पिछले साल से ही लगातार छंटनी हो रही है। मई के अंत तक मेटा में 10,000 और छंटनी होने वाली है। पिछले साल नवंबर से लेकर अभी तक मेटा ने करीब 21,000 लोगों को नौकरी से निकाला है। इसके अलावा नई भर्तियों पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है।

    Meta ने एक बार फिर से भारत में बड़े स्तर पर छंटनी की है। तीसरे राउंड की छंटनी में मेटा में 6,000 लोगों की नौकरी पर खतरा है। इस बार मेटा पूरी दुनिया में अपने 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाला है। पिछले हफ्ते ही मेटा के निदेशक और भारत में पार्टनरशिप के प्रमुख मनीष चोपड़ा ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है। चोपड़ा 2019 में मेटा में शामिल हुए और भारत में इसके निदेशक और साझेदारी के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। 

    अब खबर है कि मेटा ने भारत में कुछ बड़े अधिकारियों को निकाला है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मेटा के मार्केटिंग डायरेक्टर अविनाश पंत, मीडिया पार्टनरशिप के डायरेक्टर साकेत झा सौरभ और मेटा इंडिया में कानूनी निदेशक अमृता मुखर्जी सहित भारत के कुछ शीर्ष अधिकारियों को कथित तौर पर पद छोड़ने के लिए कहा गया था।

    Share With Your Friends If you Loved it!