• Wed. Nov 6th, 2024

    माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, आईटी संकट पर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    Ashwini Vaishnav

    माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विश्व भर के विभिन्न देशों में आईटी सेक्टर में संकट उत्पन्न हो गया है. भारत सरकार ने इस संकट के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. आईटी मंत्रालय के अधिकारियों ने डीजीसीए से भी बातचीत की है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से न केवल बैंकिंग सेक्टर, बल्कि एयर सेवाओं पर भी असर पड़ा है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह समस्या तकनीकी खराबी है या साइबर हमले के बारे में अभी कुछ निश्चित नहीं है.

    Also Read: Man Injured After Gym Trainer Strikes Him on Head with Wooden Club

    आईटी मंत्रालय से अश्विनी वैष्णव का बयान

    अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रोद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों से लगातार संपर्क में है. उन्होंने ये भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के ठप हो जाने की पहचान कर ली गई है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं.

    Also Read: Gautam Adani and Torrent vie to buy IPL team Gujarat Titans

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि CERT यानी इंडियन कंप्यूटर इंमरजेंसी रेस्पांस टीम इस संबंध में एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने ये बताया है कि इस सर्वर संकट से एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं है.

    Also Read: शामली में खाद्य पदार्थों के रेट लिस्ट के साथ दुकानदार का नाम लिखने के निर्देश

    एयरलाइंस सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को हो रही कठिनाई

    माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से अनेक एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चेक इन और बोर्डिंग की प्रक्रियाओं में भारी तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. यहां तक कि कई देशों में तो इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गई है. एक्सपर्ट तकनीकी टीम इस समस्या के समाधान के लिए जुटी है. भारत में इसके प्रभाव को जितना जल्दी कम से कम किया जा सके, सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, आईटी संकट पर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी”

    Comments are closed.