लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी Moto G6 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को अप्रैल में Moto G6 और Moto G6 Play के साथ ग्लोबली पेश किया गया है। भारत में इसे ज्यादा रैम और मिड-रेंज कीमत में पेश किया गया है। आपको बता दें कि ग्लोबली Moto G6 Plus को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। लेकिन भारत में इसे 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है।
Moto G6 Plus की कीमत:
इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 22,499 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया, मोटो हब्स और मोटोरोला ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को केवल इंडिगो ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत पेटीएम मॉल ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही जियो यूजर्स को 198 और 299 रुपये के रिचार्जेज पर 4,450 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
Moto G6 Plus के फीचर्स:
इस फोन में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2160 और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। लेकिन इसे जल्द ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट दिया जाएगा। यह फोन ड्यूल सिम है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 508 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो 78-डिग्री लेंस और f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो 79-डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर से लैस है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो 80-डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें मोटोरोला टर्बोपावर एडेप्टर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Comments are closed.