• Tue. Nov 5th, 2024
    नासा

    नासा ने एक अंतरिक्ष यात्री के ‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन’ पर अंतरिक्ष में चहलकदमी की योजना को रद्द कर दिया है। ‘स्पेससूट’ अंतरिक्ष में यात्रियों द्वारा पहने जाने वाले विशेष परिधान को कहा जाता है। अंतरिक्ष यात्री ट्रेसी डायसन और माइक बैरेट ने अंतरिक्ष स्टेशन के ‘एयरलॉक’ के ‘हैच’ को खोला, जिसके बाद डायसन ने अपने ‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव की जानकारी दी। इसके पश्चात्, अंतरिक्ष में चहलकदमी की योजना रद्द कर दी गई। बैरेट ने बताया, “यहां अब हर जगह पानी है।”

    Read also:पिछले 7 साल में जीएसटी से देश के गरीबों और आम आदमी को हुआ कितना फायदा

    नासा ने क्या कहा 

    नासा ने बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है। इन अंतरिक्ष यात्रियों को खराब हो चुके एक संचार बॉक्स को हटाना था तथा अंतरिक्ष में घूमती प्रयोगशाला के बाहर से सूक्ष्म जीवों के नमूने एकत्र करने थे। इस महीने की शुरुआत में भी एक अन्य अंतरिक्ष यात्री को ‘‘स्पेससूट में असुविधा’’ होने के बाद अंतरिक्ष में चहलकदमी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।

    Read also:NEET पेपर लीक मामले में अब तक 25 गिरफ्तारियां

    खास होता है स्पेससूट

    बता दे कि, अंतरिक्ष यात्री जिस ‘स्पेससूट’ को पहनते हैं वो बेहद खास होता है। ‘स्पेससूट’ सूर्य की हानिकारक किरणों के साथ-साथ अंतरिक्ष के वातावरण से भी एस्ट्रॉनॉट्स को सुरक्षा प्रदान करता है। यह सूट एक तरह से अपने आप में एक छोटी स्पेसशिप का काम करता है। ‘स्पेससूट’ में लगा बैकपैक एस्ट्रोनॉट को ऑक्सीजन गैस प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें पीने के पानी की व्यवस्था, साथ ही इन्बिल्ट टॉयलेट की व्यवस्था भी होती है। 

    Read also:महाराष्ट्र के बुलढाणा में हादसा: बस में थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक लगी आग

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “नासा ने स्पेस पर चहलकदमी की योजना को किया रद्द”

    Comments are closed.