• Thu. Jan 23rd, 2025

    बीमारी के बहाने से मारी छुट्टी तो AI खोल देगा पोल

    Sick leave

    कई लोग बीमार होने की वजह से काम से छुट्टी ले लेते हैं, लेकिन वह बहाना अब काम नहीं आएगा। बीमारी के बहाने छुट्टी लेने वाले अब बेनकाब होने वाले हैं, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस झूठ को पहचानने में बेहतर और बेहतर होता जा रहा है। जब से चैटबॉट जीपीटी, ओपन एआई और गूगल बार्ड अस्तित्व में आए हैं, हर समय नई चीजें हो रही हैं। आपका काम आसान करने वाला एआई अब कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाला है, क्योंकि इससे उनका काम आसान हो जाता था। अब तक एआई का इस्तेमाल केवल हमारे काम को आसान बनाने के लिए किया जाता था, लेकिन अब यह और अधिक जटिल होने वाला है।

    खुलेगी पोल

    एक रिसर्च में में ये बात सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि AI आवाज की मदद से पता लगाने में सक्षम हो पाएगा कि सामने वाले को सर्दी जुखाम या खांसी है या नहीं। इस तकनीक की मदद से लोगों की सर्दी-जुकाम को पता लगाने में मदद मिलेगी। हालांकि ये तकनीक उन लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, जो सर्दी, जुखाम का बहाना देकर बार-बार ऑफिस से छुट्टी लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए AI का ये टूल मुश्किल बढ़ाने वाला है।

    कैसे करेगा काम

    एक रिसर्च के मुताबिक AI आपकी आवाज की टोन को पहचान कर बता देगा कि आपको सच में सर्दी, जुकाम है या नहीं। रिसर्च में कुछ लोगों के वॉइस पैटर्न पर स्टडी की गई। ये लोग ऐसे थे, जो कह रहे थे कि उन्हें सर्दी जुखाम है। लेकिन इस रिसर्च में केवल 111 लोगों में ऐसे निकले, जिन्हें सच में सर्दी जुकाम था। टेस्ट के दौरान लोगों के वोकल पैटर्न को टेस्ट किया। हार्मोनिक्स का इस्तेमाल कर पता लगाया गया कि सच में सर्दी जुखाम है या नहीं। जिन्हें सच में सर्दी या जुखाम होता है, उनका वोकल पैटर्न इर्रेगुलर रहता है। इस तकनीका का इस्तेमाल कर बीमार है या नहीं इसका पता लगाया जाता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!