• Mon. Dec 23rd, 2024

    अब एयरपोर्ट्स पर आपका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानिए कैसे Facial Recognition Technology से कर सकेंगे हवाई सफ़र

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने अब हवाईअड्डों पर पेपरलेस एंट्री करने के लिए एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है। इसे डिजी यात्रा (Digiyatra) कहा जाएगा और यह हवाई यात्रियों के लिए एक बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग है। इसमें एयरपोर्ट पर यात्री की फेश रिकग्निशन तकनीक (Facial Recognition Technology) के माध्यम से उसे बोर्डिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। हालांकि सिक्यूरिटी चेक इन और बैगेज की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी।

    Digiyatra App को करना होगा डाउनलोड

    इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने के लिए हवाई यात्रियों को अपने मोबाइल पर डीजी यात्रा एप डाउनलोड करना होगा और फिर इसपर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो भी जरूरी कॉलम है, उसको भरना होगा और इसके बाद आप पेपरलेस बोर्डिंग (Paperless Boarding) की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

    कैसे करेंगे इस्तेमाल, जानें

    जब आप डिजी यात्रा ऐप डाउनलोड करेंगे, उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जो आधार से जुड़ा हुआ हो। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना होगा। इसके बाद आधार का विवरण और फोटो अपलोड करना होगा और फिर आने वाली यात्रा का बोर्डिंग अपलोड करना होगा।

    इस पूरी प्रक्रिया के बाद यात्रियों का एक कोडेड बोर्डिंग पास जनरेट हो जायेगा और फिर एयरपोर्ट पर इसे स्कैन किया जा सकेगा। इसके बाद ई-गेट पर लगा फेशियल रिकग्निशन तकनीक यात्री की पहचान करेगा और उसके दस्तावेजों की जांच करेगा। इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद यात्री हवाई अड्डे में प्रवेश कर सकेंगे। हवाई अड्डे में प्रवेश के बाद यात्री को सिक्योरिटी चेक कराना होगा और फिर आप बोर्डिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपकी एंट्री ई-गेट से होगी क्योंकि फेशियल रिकग्निशन के लिए कैमरा वहीं लगा होगा।

    पहले चरण में 7 Airports पर शुरू होगी ये सुविधा

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहले चरण के लिए सात हवाईअड्डों पर यह सेवा शुरू की है। 1 दिसंबर से यह सेवा तीन हवाई अड्डों (दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी) पर शुरू हो गई। वहीं मार्च 2023 तक डिजी यात्रा की सुविधा चार अन्य हवाई अड्डों पर भी शुरू होगी, जिनमें हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा शामिल है। इसके बाद सरकार इस तकनीक को पूरे देश में लागू करेगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!