• Thu. Dec 19th, 2024

    Realme C11 स्मार्टफोन 14 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

    Realme c11

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पिछले महीने C सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस सी11 (Realme C11) को मलेशिया में पेश किया था। वहीं, अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही रियलमी सी11 का वेबपेज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, जहां से इसकी लॉन्चिंग तारीख की जानकारी मिली है। लाइव वेबपेज के मुताबिक, 14 जुलाई के दिन रियलमी सी11 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, इस लाइव पेज में इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी का उल्लेख नहीं है।

    Realme C11 की संभावित कीमत

    सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी अपने लेटेस्ट डिवाइस सी11 की कीमत 10,000 रुपये के आस-पास रखेगा। आपको बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन को मलेशिया में MYR 429 (करीब 7,500 रुपये) प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा था।

    Realme C11 की स्पेसिफिकेशन

    रियलमी सी11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।

    Realme C11 का कैमरा

    कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    Realme C11 की बैटरी

    कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिली है।

    Share With Your Friends If you Loved it!