• Thu. Dec 19th, 2024

    Realme C15 स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर

    realmi c15

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में C सीरीज के तहत C11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी सी15 (Realme C15) को 28 जुलाई 2020 यानी आज इंडोनेशिया में पेश करने वाली है।

    यूजर्स को इस अगामी स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी और दमदार कैमरे का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रियलमी सी15 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।

    Realme C15 का लॉन्चिंग कार्यक्रम

    कंपनी के मुताबिक, रियलमी सी15 स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम इंडोनेशिया में एक बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

    संभावित स्पेसिफिकेशन

    रियलमी सी15 स्मार्टफोन का डिजाइन सी11 से मिलता-जुलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को रियलमी के इस अगामी स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

    जानें संभावित कीमत

    रियलमी सी15 स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने रियलमी सी11 को 7,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा था।

    Share With Your Friends If you Loved it!