सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A53 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन दो वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है। इसके 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 34,499 रुपए है। वहीं फोन के 8GB रैम वाले वैरिएंट के लिए आपको 35,999 रुपए खर्च करने होंगे।
लॉन्चिंग ऑफर्स पर 3 हजार रुपए का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा
लॉन्च ऑफर के तहत फोन में 3 हजार रुपए का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा। इस कैशबैक के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को प्री-ऑर्डर करना होगा। फोन को कंपनी की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी डिलिवरी 27 मार्च से शुरू होगी। सैमसंग का यह फोन 4 कलर ऑप्शन- ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम पीच और ऑसम व्हाइट में आता है।
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-O डिस्प्ले दे रही है। फोन 8GB तक की रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर एक्जोनस 1280 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 64
मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, एक 5 मेगापिक्सल का
डेप्थ सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
मिलता है।
इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती
है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G,4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB
टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A53 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन दो
वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है। इसके 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत
34,499 रुपए है। वहीं फोन के 8GB रैम वाले वैरिएंट के लिए आपको 35,999 रुपए
खर्च करने होंगे।