• Sun. Jan 19th, 2025

    Samsung Galaxy M31s आज भारतीय बाजार में देगा दस्तक, मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स

    galaxy m31s

    कोरियन कंपनी सैमसंग M सीरीज के शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31एस (Samsung Galaxy M31s) को आज (30 जुलाई 2020) भारत में लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं, जिनसे संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को गैलेक्सी एम31एस में 6,000 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था।सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। फिलहाल, अगामी गैलेक्सी एम31एस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।

    संभावित स्पेसिफिकेशन

    फीचर की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। खास बात यह है कि इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से आप इस फोन के जरिए ही दूसरा फोन भी चार्ज कर सकेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में पंचहोल कैमरा मिलेगा।

    Samsung Galaxy M31 की जानकारी

    सैमसंग ने गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 9611 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित यूआई 2.0 पर काम करता है।

    कैमरा

    कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है।

    बैटरी

    कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे पोर्ट दिए हैं। इसके साथ ही इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

    Share With Your Friends If you Loved it!