• Sun. Dec 29th, 2024

    महाराष्ट्र मे ऑनलाईन परीक्षाओंका संचालन करने मे सोलापूर विद्यापीठ अव्वल, अमरावती का सबसे खराब प्रदर्शन

    कोरोना महामारीके वजह से महाराष्ट्र में इसबार घर बैठे यूनिवर्सिटी परीक्षाओका गठन ऑनलाइन तरीकेसे किया गया. अनेक विवादोंके बाद सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलनेपर महाराष्ट्र के सभी अकृषि विद्यापीठोको एकदम से ऑनलाइन परीक्षाओका संचालन करना पड़ा, जिसके वजह से करीब करीब सभी विद्यापीठमें विद्यार्थियोंको भारी तकनिकी कठिनईयोका सामना करना पड़ा.

    इसके बावजूद पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विद्यापीठ ने सौ प्रतिशद ऑनलाइन परीक्षाओका सफल आयोजन कर सबको चौका दिया है. जहाँ मुंबई समेत महाराष्ट्र की कई यूनिवर्सिटीज़ को सिर्फ अंतिम वर्ष के परीक्षाओका आयोजन करनेके लिए भी पापड बेलने पड़े वहा सोलापुर विद्यापीठ ने अंतिम वर्ष समेत सभी वर्षोंके परीक्षाओका ऑनलाइन संचालन सफलतापूर्वक किया.

    बाकी वर्षोंकी परीक्षा कॉलेजेस को ना देकर खुद यूनिवर्सिटी के माध्यम से लेनेवाली सोलापुर महाराष्ट्र की एकमेव यूनिवर्सिटी है. इस बार ऑनलाइन परीक्षाओमे सबसे ख़राब प्रदर्शन अमरावती के संत गाडगे बाबा विद्यापीठ ने किया जिसमे ऑनलाइन परीक्षा का संचालन पूरी तरहसे ठप हो गया.

    आलम ये था की वह गूगल फार्म के माध्यम से परीक्षा पूरी करे जानेकी बात भी सामने आ रही है. अमरावती के बाद गोंडवाना विद्यापीठ गढ़चिरोली और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ को भी भारी गड़बडियोके वजह से किरकिरी का सामना करना पड़ा. पुणे विद्यापीठ में शुरवाती समय पर विद्यार्थियोंको अलग अलग परेशानियोका सामना करना पड़ा.

    पर बादमे धीरे धीरे ऑनलाइन परीक्षाएं सुकर होती देखि गयी. यहाँ के विद्यापीठ ने ऑफलाइन का भी पर्याय विद्यार्थियोंको दिया था जिसमे अंत तक समस्याएं बनी रहने की खबरे है. इधर नांदेड़ तथा औरंगाबाद विद्यापीठोने ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन परीक्षोपर जोर दिया जिसके वजह से परेशानियोका कम सामना करना पड़ा. पर यहाँ विद्यार्थियोंमें संक्रमण का खतरा बना रहा. 

    देश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक मुंबई विद्यापीठ को भी ऑनलाइन परिक्षामे असफलता का सामना करना पड़ा. कड़ा विरोध भी झेलना पड़ा था जिसके बाद इतने पुराने शैक्षिक संस्था की सांख पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित हो गया.

    #Solapur #Solapur University

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator