• Wed. Apr 2nd, 2025

    इस बार 3 करोड़ के पार! भारत में बनेंगे पिछले साल से दोगुना आइफोन

    Iphone

    फॉक्सकॉन ने पिछले साल भारत में लगभग 1.2 करोड़ आईफोन असेंबल किए थे। इस साल, बेंगलुरु में नई सुविधा के तेजी से विकसित होने के साथ, कंपनी अपनी महत्वाकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना बना रही है। भारत में इस साल आईफोन उत्पादन में दोगुना तेजी से जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

    Also Read: बेंगलुरु: पत्नी की हत्या कर शव सूटकेस में डालकर पति पुणे फरार

    ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन ने 2025 में भारत में 2.5 से 3 करोड़ आईफोन बनाने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के 1.2 करोड़ के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है. यह कदम एप्पल की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने उत्पादन को चीन से बाहर अन्य स्थानों पर फैलाने की तैयारी कर रही है.

    भारत में आईफोन उत्पादन में बड़ी छलांग, दोगुना बढ़कर करोड़ों में पहुंचेगा आंकड़ा

    फॉक्सकॉन ने पिछले साल भारत में लगभग 12 मिलियन आईफोन असेंबल किए थे. इस साल बेंगलुरु में नई सुविधा के तेजी से तैयार होने के साथ कंपनी ने अपनी महत्वाकांक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन-चार महीनों से बेंगलुरु परिसर में सीमित ट्रायल रन चल रहे हैं, जो भारत में फॉक्सकॉन के विस्तार की गति को दर्शाते हैं.

    Also Read : घरेलू शेयर बाजार की हरियाली फिर लौटी; शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी उछले

    एक सूत्र ने बताया कि ट्रायल रन पहला चरण है, जिसमें यह जांचा जाता है कि प्लांट एप्पल के कड़े गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हुए बड़े पैमाने पर फोन बना सकता है या नहीं. इसके सफल होने पर ही ‘रेवेन्यू बिल्ड’ चरण शुरू होगा, जिसमें फोन शिपमेंट के लिए तैयार होंगे. 

    इसके बावजूद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियां इस योजना पर असर डाल सकती हैं. विश्लेषकों का मानना है कि इन धमकियों का परिणाम फॉक्सकॉन और एप्पल की रणनीति पर निर्भर करेगा. ताइपे की इसायाह रिसर्च की वरिष्ठ विश्लेषक लोरी चांग ने कहा कि फॉक्सकॉन, एप्पल के नेतृत्व में, इस साल भारत में उत्पादन को काफी हद तक बढ़ाने की संभावना रखता है. हमारा अनुमान है कि भारत में बनने वाले आईफोन की हिस्सेदारी पिछले साल के 12-16% से बढ़कर 21-25% हो जाएगी.  

    Also Read : बिल गेट्स की भविष्यवाणी: ये 3 नौकरियां AI कभी नहीं छीन पाएगा

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “इस बार 3 करोड़ के पार! भारत में बनेंगे पिछले साल से दोगुना आइफोन”

    Comments are closed.