• Thu. Jan 23rd, 2025

    पेमेंट नहीं करने पर 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे ट्विटर ब्लू टिक

    Twitter Blue Tick

    ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक को लेकर एक बार फिर नया एलान कर दिया है। मस्क ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। यानी इस दिन के बाद फ्री वाले सभी ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा। और यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। इससे पहले एक अप्रैल से फ्री वाले ब्लू टिक हटाने की बात कही जा रही थी।

    कंपनी के नए मालिक एलोन मस्क ने ऐलान किया है कि 20 अप्रैल को ट्विटर अकाउंट्स से फ्री ब्लू चेकमार्क हटा दिया जाएगा। अगर आप ब्लू चेकमार्क को अपने ट्विटर अकाउंट पर बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी होगी।

    पहले 1 अप्रैल थी लिगेसी चेकमार्क हटाने की तारीख

    इससे पहले 1 अप्रैल से लिगेसी चेकमार्क हटाने की तारीख तय की गई थी। ट्विटर वेरिफाइड के ऑफिशियल अकाउंट से यह ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि, “1 अप्रैल को हम अपने लीगेसी सत्यापित प्रोग्राम को समाप्त करना और लीगेसी सत्यापित चेकमार्क को वापस लेना प्रारंभ करेंगे। ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क रखने के लिए लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं।” एलन मस्क के इस फैसले से यूजर्स काफी नाराज थे और ट्विटर पर ही ट्विटर के खिलाफ मीम्स शेयर कर रहे थे।

    क्या है ट्विटर ब्लू?

    ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!