• Mon. Jan 27th, 2025

    एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह दिखने लगा Doge

    twitter

    एलोन मस्क ट्विटर पर आश्चर्यजनक निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार की सुबह, उन्होंने प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड लोगो को डोगे की तस्वीर के साथ बदलकर मंच के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव किया। कई उपयोगकर्ता इस नए लोगो को देखकर हैरान हैं, और वेब पर या ट्विटर मोबाइल ऐप पर इसके बारे में जानकारी खोजने में कठिनाई हो रही है।

    ट्विटर के सीईओ ने 26 मार्च, 2022 के एक स्क्रीनशॉट को भी साझा किया। इसमें उनके और गुमनाम खाते के बीच की बातचीत हुई जहां पक्षी लोगो को “डोजे” में बदलने के लिए कहा गया था। इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए मस्क ने लिखा, “वादे के मुताबिक।”

    Doge

    ट्वीटर के लोगों में बदलाव करने का बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया और अपने अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है। इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है।’

    क्या है डॉज इमेज

    डॉज (Doge) इमेज  शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है। ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!