• Sun. Nov 10th, 2024

    ट्वीट रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के मिलेंगे पैसे, एलन मस्क ने कहा- जल्द शुरू होगा नया फीचर

    Elon MuskNEW YORK, NEW YORK - MAY 02: Elon Musk attends The 2022 Met Gala Celebrating "In America: An Anthology of Fashion" at The Metropolitan Museum of Art on May 02, 2022 in New York City. (Photo by Dimitrios Kambouris/Getty Images for The Met Museum/Vogue)

    अरबपति और ट्विटर के पूर्व सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को बड़ा एलान किया। बता दें कि ट्विटर कुछ हफ्तों में अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को भुगतान करना शुरू करेगा।

    एलन मस्क ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है। उन्होंने आगे कहा कि वेरिफाइड क्रिएटर्स को भी भुगतान किया जाएगा और वो भी जब वेरिफाइड अकाउंट पर विज्ञापन चलेगा।

    उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ध्यान दें, भुगतान वेरिफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वो भी वेरिफाइड यूजर्स द्वारा विज्ञापन देखे जाने पर ही यह मान्य होगा।

    एलन मस्क ने छोड़ा CEO का पद

    एलन मस्क द्वारा ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने के बाद लिंडा याकारिनो ने नए ट्विटर सीईओ के रूप में पदभार संभाला और एलन मस्क को टेस्ला और स्पेसएक्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुक्त कर दिया।

    एक घंटे तक एडिट कर सकते हैं ट्वीट 

    Twitter ने हाल ही में एक नए फीचर का एलान किया है। अब आप ट्वीट करने के बाद भी उस ट्वीट को एडिट कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 7 जून से हो चुकी है। वैसे आपको बता दें कि ट्वीट एडिट करने का फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि केवल Twitter ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है। पहले किसी ट्वीट को 30 मिनट तक एडिट किया जा सकता था।

    Share With Your Friends If you Loved it!