• Sun. Dec 22nd, 2024

    10 रुपये के खर्च में 160 Km का सफर ! सुर्खियों में Six-Seater इलेक्ट्रिक बाइक

    भारतीयों की प्रतिभा की दाद पूरी दुनिया दे रही है। इसी प्रतिभा के दम पर गांव के एक बालक ने छह सवारी वाली बाइक (Six E Seater Bike) तैयार कर ली है। इस जुगाड़ बाइक को दौड़ाते हुए उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी गांव के इस लड़के की तारीफ करते हुए वीडियो को री-ट्वीट किया है। 

    यह बाइक बिजली से चलने वाली है। मात्र 8-10 रुपये के चार्जिंग खर्च में यह 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इस  जुगाड़ ई बाइक में एक कार जितनी सवारियां बैठ सकती हैं। सोशल मीडिया में इस बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इस बाइक पर छह लोग बैठे दिखाए गए हैं। 

    वैश्विक पहचान बन सकती है यह बाइक : आनंद महिंद्रा

    वाहन उद्योग के अग्रणी उद्योगति आनंद महिंद्रा ने भी गांव के बालक की प्रतिभा की खूब तारीफ की है। वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘इतने कम डिजाइन इनपुट्स के साथ ये ‘बाइक’ वैश्विक पहचान बना सकती है। मैं हमेशा से ग्रामीण परिवहन के इनोवेशन से प्रभावित होता हूं। आवश्यकता आविष्कार की जननी है।’ 

    Share With Your Friends If you Loved it!