• Wed. Jan 22nd, 2025

    देश में गेमिंग लवर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कई अलग-अलग टेक कंपनियां गेमिंग सर्विस में आ चुकी हैं। ऐसे में अब इस सेगमेंट में टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) की भी एंट्री हो गई है। Vi अपने यूजर्स को फ्री गेमिंग सर्विस देगी। Vi के ग्राहकों की संख्या में गिरावट हो रही है। ऐसे में इस सर्विस से कंपनी पुराने ग्राहकों को रोकना और नए को लाना चाहती है।

    गेमिंग सर्विस के लिए कंपनी ने नजारा टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। Vi की तरफ से 1200 से ज्यादा एंड्रायड और HTML5 बेस्ड मोबाइल गेम्स को लॉन्च किया है। ये गेम्स 10 कैटेगरी जैसे एक्शन, एंडवेंचर, एजूकेशन, फन, पजल, रेसिंग और स्पोर्ट्स में बांटा गया है। Vi Games को 3 कैटेगरी प्लेटिनम, गोल्ड और फ्री गेम्स में बांटा है।

    Vi की इन सभी गेम्स कैटेगरी के बारे में जानिए

    गोल्ड गेम कैटेगरी : गोल्ड गेम्स कंटेंट लाइब्रेरी का सबसे बड़ा आधार बनेगा। Vi यूजर्स इन गेम्स को गोल्ड पास के जरिए कई सार गेम्स का एक्सेस हासिल कर पाएंगे। इसमें 30 गेम को केवल 50 रुपए में पोस्टपेड और 56 रुपए प्रीपेड रिचार्ज के साथ पेश किया जाएगा। इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी। Vi के पोस्टपेड यूजर्स को 499 रुपए और उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 5 फ्री गोल्ड गेम्स हर महीने मिलेंगे।

    प्लेटिनम गेम कैटेगरी : प्लेटिनम गेम्स पे पर डाउनलोड बेसिस पर उपलब्ध रहेगा। इसके लिए Vi के पोस्टपेट यूजर्स

    को 25 रुपए और प्री-पेड यूजर्स को 26 रुपए का प्लेटिनम पास लेना होगा।

    फ्री गेम्स कैटेगरी : इस कैटेगरी में गेम खेलने के लिए यूजर्स को पैसे नहीं देने होंगे। हालांकि इसमें

    यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसमें यूजर्स को Vi गेम्स की तरफ से 250 से ज्यादा फ्री गेम्स उपलब्ध

    कराए जा रहे हैं।

    2022 में 50 करोड़ गेमिंग यूजर्स होंगे


    FICCI-EY रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गेमिंग एक बड़ा मार्केट शेयर है। डिजिटल रिसेट की रिपोर्ट के

    मुताबिक, भारत में कंज्यूमर ऑनलाइन औसतन 4 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग कर रहे हैं। वोडाफोन आइडिया ने

    कहा है कि भारत में गेमर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 2022 में मोबाइल गेमिंग

    सेक्टर में यूजर्स की संख्या 500 मिलियन (करीब 50 करोड़) से ज्यादा हो जाएगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!