• Tue. Nov 5th, 2024

    वॉट्सऐप ने नया फीचर पेश किया , कोई नहीं देख पाएगा आपकी निजी फोटोज और वीडियोज

    नई दिल्ली। वॉट्सऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स मैसेजिंग और फोटोज शेयर करने से लेकर बिजनेस भी कर सकते हैं। कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप में नए फीचर्स लगातार जोड़ रही है। इसी बीच कंपनी ने एक नया फीचर मीडिया विजिबिल्टी एड किया है जिसके तहत आप अपने फोन में मौजूद निजी फोटोज और वीडियोज को छुपा सकते हैं। यह फीचर आपके तब ज्यादा काम आएगा जब आपका कोई दोस्त आपका फोन देख रहा हो और आप उससे अपनी निजी फोटोज को छुपाना चाहते हों।

    जानें कैसे इस्तेमाल करें मीडिया विजिबिल्टी फीचर:

    कई बार आपके दोस्त या ग्रुप पर ऐसा फोटोज भेज दी जाती हैं जिसे आप सिर्फ मनोरंजन या हंसने के लिए डाउनलोड करते हैं। लेकिन इन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं जिसके बाद कई बार ऐसा भी होता है कि आपका कोई दोस्त या परिवार वाले आपका फोन देखते समय उन फोटोज को भी देख लेते हैं। इसी समस्या से निजात पाने के लिए कंपनी ने यह नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए आप अपनी वॉट्सऐप मीडिया गैलेरी की फोटोज और वीडियोज पर कंट्रोल कर सकते हैं।

    •यह फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.195 पर उपलब्ध है। यह यूजर्स को मीडिया कंटेंट को कंट्रोल करने की अनुमति देता है।

    •इसके लिए यूजर्स को फोन में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट के चैट विंडो पर जाना होगा।

    •इसके बाद ऊपर दिए गए टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करना होगा। यहां व्यू कांटेक्ट पर टैप करें।

    •यहां आपको कस्टम नोटिफिकेशन के नीचे मीडिया विजिबिलिटी विकल्प मिलेगा।
    यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस चैट की हाल ही में डाउनलोड हुई फाइल को फोन गैलरी में देखना चाहते हैं। यहां तीन विकल्प होंगे। पहला डिफॉल्ट(हां), दूसरा हां और तीसरा ना होगा। अगर आप इन्हें गैलरी में नहीं देखना चाहते तो ना पर क्लिक कर दें।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.