• Mon. Dec 23rd, 2024

    व्हाट्सएप में आया नया फीचर, अब तारीख से सर्च कर सकेंगे मैसेज

    whatsapp

    व्हाट्सएप में एक नया बड़ा फ़ीचर लॉन्च हुआ है, जिसकी मदद से आप तारीख के हिसाब से ग्रुप या व्यक्तिगत चैट्स में मैसेज को सर्च कर सकेंगे। यह अब थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए आपको मैसेज के तारीख को याद रखना होगा। इसके मुकाबले कीवर्ड सर्च बेहतर है। व्हाट्सएप का यह अपडेट रोलआउट हो गया है। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने व्हाट्सएप एप को अपडेट करें। उसके बाद आपको यह फीचर दिख जाएगा।

    पिछले साल नवंबर में व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखेगा।

    Also Read: UP: कानपुर समेत कई शहरों में हुए थे बम धमाके

    तारीख से ऐसे सर्च करें व्हाट्सएप मैसेज

    • यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
    • ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करें।
    • आप आपको ऊपर की ओर ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।
    • अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन दिखेगा।
    • आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।
    • इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में दिख जाएंगे।

    Also Read: What is PM-Surya Ghar Muft Bijli Yojana? Details here

    Share With Your Friends If you Loved it!