• Tue. Apr 1st, 2025

    व्हाट्एसप में आया गजब का फीचर

    Whatsapp

    व्हाट्एसप ने भारत में अपने यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की घोषणा नवंबर 2024 में की गई थी और अब यह एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा। यह फीचर खासतौर पर उन स्थितियों में उपयोगी होगा जब यूजर्स शोरगुल वाले माहौल में हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, जिससे वॉयस मैसेज सुनना संभव न हो।

    Also Read : योगी का ऐलान: सफाईकर्मियों को 10 हजार बोनस, 16,000 वेतन

    व्हाट्एसप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे बदलें

    यह नया फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जो हर बार वॉयस मैसेज सुनने की बजाय सीधे टेक्स्ट में उसका कंटेंट पढ़ना चाहते हैं। भविष्य में और अधिक भाषाओं के लिए इस फीचर का विस्तार कर सकता है, जिससे यह सुविधा और अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान में, यह फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषा के वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकता है। हालांकि, अभी हिंदी भाषा के लिए आधिकारिक समर्थन नहीं है, लेकिन कुछ मामलों में हिंदी वॉयस मैसेज के ट्रांसक्रिप्शन को भी दिखा रहा है। 

    Also Read : दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं और बारिश से तापमान घट गया

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “व्हाट्एसप में आया गजब का फीचर”

    Comments are closed.