• Wed. Jan 22nd, 2025

    अयोध्या-दिल्ली के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें रूट डिटेल

    अयोध्या-दिल्ली के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

    अयोध्या-दिल्ली बुलेट ट्रेन Latest Updates : रामनगरी अयोध्‍या (Ayodhya) को एक और सौगात मिलने वाली है, अब जल्‍द ही अयोध्‍या और दिल्‍ली के बीच (Delhi-Ayodhya Bullet Train) ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन के नेटवर्क में अयोध्‍या के अलावा लखनऊ (Lucknow), मथुरा (Mathura), इटावा (Etawah), कन्नौज(Kannauj), प्रयागराज , वाराणसी सहित 12 स्टेशन दिल्ली से जुड़ेंगे.

    देशवासियों के लिए खुशखबरी है. देश को जल्द एक और बुलेट ट्रेन (Bullet Train) की सौगात मिल सकती है.

    अब अयोध्‍या (Ayodhya) और दिल्‍ली (Delhi) के बीच बुलेट ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

    इतना ही नहीं इस हाई स्‍पीड ट्रेन से अयोध्‍या और दिल्‍ली के बीच की दूरी महज तीन घंटे में पूरी हो जाएगी.

    अभी अयोध्‍या और दिल्‍ली के बीच की करीब 670 किलोमीटर दूरी को तय करने में 10-12 घंटे लग जाते हैं. लेकिन सरकार की नई योजना से रामनगरी अब सीधे राजधानी दिल्‍ली से जुड़ जाएगी.

    जानकारी के मुताबिक, 865 किमी की ये हाई स्पीड रेल नेटवर्क कई शहरों को जोड़ेगी.

    इनमें लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, इटावा, कन्नौज,  प्रयागराज सहित 12 स्टेशन शामिल होंगे.

    इससे दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन से जुड़ जाएंगे. तो चलिए आपको बताते है कि इसट्रेन में क्या खासियत हैं.

    ये है इस अयोध्या-दिल्ली बुलेट ट्रेन की खासियत

    -अयोध्या को लखनऊ से जोड़ने के लिए 130 किमी लंबा रेलवे ट्रैक होगा.

    -दिल्ली-लखनऊ के बीच का सफर मात्र 1 घंटे 38 मिनट में ही पूरा हो जाएगा.

    -इस ट्रेन से कई धार्मिक शहर भी जोड़े जाएंगे. जिनमें अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज जैसे शहर शामिल होंगे.

    -इस परियोजना से प्रस्तावित रेल मार्ग पर रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

    -350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन की यात्री क्षमता तकरीबन 750 होगी.

    देश में जहां एक और बुलेट ट्रेन चलाए जाने की योजना बन रही है.

    वहीं, देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने को तैयार है.

    जानकारी के अनुसार, गुजरात में सूरत से बिलीमोरा के बीच ये ट्रेन जल्‍द शुरू की जासकती है.

    इन दोनों स्‍टेशनों के बीच 50 किलोमीटर की दूरी का फासला है, जो 15 मिनट में पूरी हो जाएगी.

    इस बारे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने जानकारी देते हुए कहा कि पहली बुलेट ट्रेन जल्‍द सूरत और बिलीमोरा के बीच चलेगी.

    Share With Your Friends If you Loved it!