• Sun. Jan 19th, 2025

    यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा सहित 5 राज्यों में चुनाव खत्म हो गए हैं। दो दिन बाद यानी 10 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे घोषित होंगे। इसके बाद सियासी समीकरण बदल जाएंगे। नई सरकार बनाने की कवायद और जोड़ तोड़ शुरू हो जाएगी। ये तो हुई सियासत की बात।

    अब बात आम आदमी की। चुनाव खत्म होते ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। मसलन महंगाई बढ़ सकती हैं। पेट्रोल-डीजल का हमारी जेब पर बोझ बढ़ा सकता है।

    रसोई से लेकर बुनियादी जरूरत की चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।

    1. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आएगा

    रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    पेट्रोलियम कंपनियों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    इसके बावजूद 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की वजह से भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

    2. LPG सिलिंडर होंगे महंगे, प्रति किलो 15 रुपए हो सकता है इजाफा

    क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के बाद तेल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में 15 रुपए प्रति किलो तक रसोई गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं। 

    3. बंद हो जाएगा मुफ्त राशन मिलना

    कोरोना के दौरान मार्च 2020 में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी।

    इस योजना के तहत हर परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है।

    4. अब देना पड़ेगा बकाया बिजली बिल

    कोरोना के दौरान बकाया बिजली बिलों की वसूली पर रोक थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    बिजली विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

    चुनाव के चलते जिन राज्यों में बिजली बिलों की वसूली होल्ड पर थी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!