• Fri. Jan 10th, 2025

    विराट कोहली टी20 और IPL के बाद क्या वनडे की कप्तानी छोड़ेंगे?

    विराट कोहली (Virat Kohli) का अगले महीने विश्व कप (World Cup) के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला (Virat Kohli quit T20I Captaincy) निश्चित तौर पर बल्ले से लय हासिल करने से जुड़े हैं लेकिन इससे संकेत मिलते हैं कि एक दिवसीय ढांचे में भी उन्हें इसी तरह की चीजों का सामना करना पड़ सकता है।

    कोहली (Kohli) ने कहा है कि वह अन्य दो प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे लेकिन कोई भी स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकता कि वह स्वदेश में 2023 में होने वाले विश्व कप में भारत की 50 ओवर की टीम के कप्तान (Virat Kohli 50 Over Captain) होंगे।

    काम के बोझ का प्रबंधन टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए बिलकुल स्वीकार्य कारण है लेकिन अगर 2023 तक भारत के कार्यक्रम को देखा जाए तो विश्व कप के अलावा टीम को लगभग 20 द्विपक्षीय टी20 मुकाबले ही खेलने हैं।

    रोहित ने बतौर ‘लीडर’ खुद को स्थापित किया

    अनिल कुंबले का उदाहरण सबको याद होगा कि कैसे उन्हें 2017 में अचानक टीम के कोच का पद छोड़ना पड़ा था और नियम-कायदों को दरकिनार कर रवि शास्त्री हेड कोच बन गए थे. ऐसे में अगर भविष्य में ऐसा हो, तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी. अगर, विराट टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने में असफल रहते हैं, तो आईपीएल, टी20 की तरह वनडे में भी टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं. क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए रोहित शर्मा का दावा मजबूत हुआ है.

    टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी कोहली के डिप्टी के रूप में रोहित की पहचान एक लीडर के तौर पर मजबूत हुई है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए साल-दर-साल एक युवा टीम को साथ लेकर चलना सीख लिया है. वहीं, अगर बतौर कप्तान उनका आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो ना सिर्फ कोहली, बल्कि तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी से भी वो वो काफी आगे हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!