• Wed. Jan 22nd, 2025

    भारत ने चौथे स्थान पर खत्म किया सफर, शूटिंग के बिना भी पदकों की गितनी 60 पार

    बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के सफर का अंत हो चुका है। भारत ने पदक तालिका (Medal tally) में चौथे स्थान पर रहते हुए इन राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अभियान खत्म किया। भारत ने इन खेलों में 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल जीते। भारत से ऊपर इस टैली में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा रहे। भारत के लिए यह प्रदर्शन शानदार है क्योंकि इस बार के खेलों में निशानेबाजी (शूटिंग) शामिल नहीं था। 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भारत ने शूटिंग के साथ 66 मेडल जीते थे। उस लिहाज से यह प्रदर्शन लाजवाब है।

    भारत को इन खेलों में सर्वाधिक 12 मेडल रेसलिंग में मिले। इसके बाद 10 मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग, 7 टेबल टेनिस, 6 बैडमिंटन और 5 ट्रैक एंड फील्ड समेत अलग-अलग खेलों में जीते। उनमें से कुछ मेडल ऐतिहासिक भी रहे। पहली बार भारत को महिला जैवलिन थ्रो (अनु रानी), महिला लॉन बॉल, ट्रिपल जंप में भी मेडल मिला। इसके अलावा कुछ दिग्गजों ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए अपने अनुभव का परिचय दिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!