• Fri. Nov 22nd, 2024

    IPL 2021: हार के साथ खत्म हुआ ‘कैप्टन’ कोहली का सफर-आरसीबी

    आरसीबी की हार

    ‘मेरे लिए लॉयल्टी सबसे अहम’: विराट कोहली 

    आरसीबी के लिए आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सोमवार को आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार गई.

    ये विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए आखिरी मैच था.

    मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से 120 फीसदी देने की कोशिश की है.

    इतना ही नहीं विराट ने ये भी ऐलान कर दिया कि वह आरसीबी के अलावा किसी ओर टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे. 

    शारजाह में हुए इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

    दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

    शारजाह की धीमी पिच पर कोहली और पडिक्कल ने कोलकाता को तेज शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही 50 से ज्यादा रन बना लिए.

    हालांकि, इस वक्त तक पडिक्कल को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया था और यहीं से कोलकाता की मैच में वापसी हुई.

    सुनील नरेन (4/21) की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों की सधी हुई पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को चार विकेट से हराया।

    आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 138 रन बनाए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।

    कोहली ने लिया ये कैसा फैसला:आरसीबी

    जवाब देने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर वेंकटेश अय्यर का विकेट गिरा दिया था

    और अब कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन था।

    अब भी उनको 54 गेंदों में 60 रनों की जरूरत थी।

    बल्लेबाजों को इस पिच पर बड़े शॉट्स खेलने में दिक्कत आ रही थी,

    इसलिए ये तय लग रहा था कि कोलकाता को जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा।

    उस समय विकेट गिरा था, नया बल्लेबाज पिच पर था।

    विराट कोहली के कई धुरंधर गेंदबाजों के ओवर बाकी थे और उस समय वो उन गेंदबाजों के दम पर केकेआर पर हावी हो सकते थे लेकिन शायद डेथ ओवरों के लिए उनके ओवर बचाने के चक्कर मेंं उन्होंने डैन क्रिस्टियन को गेंद थमा दी।

    ऑस्ट्रेलिया के इस 38 वर्षीय ऑलराउंडर ने अब तक पूरे सीजन में बड़ी मुश्किल से 4 विकेट झटके थे

    और पिच पर अभी-अभी बल्लेबाजी करने आए सुनील नरायन ने उन्हीं को निशाना बनाने का फैसला ले लिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!