पीएम मोदी ने सोमवार को डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बाबासाहेब की प्रेरणा से आज देश सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने के लिए समर्पित भाव से प्रयास कर रहा है। उनके सिद्धांत और आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में मजबूती और गति प्रदान करेंगे।
Also Read : BSNL का धमाकेदार प्लान: कम कीमत में 70GB डेटा
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट के जरिए अपने विचार साझा किए
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित भारत का संविधान दिया जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औज़ार है। उन्होंने देश की प्रगति व एकता के लिए समावेशिता को अपना परम कर्तव्य बताया और सभी के अधिकारों की रक्षा करने पर पुरज़ोर बल दिया। उनकी 135 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं।
Also Read : Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 4% से ज्यादा उछला
अखिलेश यादव ने डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन किया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।
Also Read : Agniveer Recruitment 2025 Key Changes and Introduction of a New Test