• Fri. Nov 22nd, 2024

    राहुल ED case: वाड्रा बोले-मुझसे 15 बार पूछताछ की गई थी, लॉन्ड्रिंग केस में बेदाग साबित होंगे राहुल

    नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी दिल्ली दफ्तर में पेश होंगे। इससे पूर्व कांग्रेस जहां देशभर में प्रदर्शन कर रही है वहीं, उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर बयान जारी किया है। वाड्रा ने कहा कि राहुल के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं और वे बेगुनाह साबित होंगे। 

    वाड्रा ने अपने खुद के खिलाफ दर्ज केस का भी हवाला दिया और बताया कि कैसे उन्हें 15 बार तलब किया गया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे पूछताछ की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सरकार उत्पीड़न के इन तरीकों से देश के लोगों को दबाने में सफल नहीं होगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ‘राहुल, आप निस्संदेह सभी निराधार आरोपों से दोषमुक्त हो जाएंगे।’

    अब तक कमाई एक-एक पाई का हिसाब दिया : वाड्रा
    राहुल गांधी के बचाव में सामने आए वाड्रा ने आगे कहा कि ‘मुझे प्रवर्तन निदेशालय ने 15 बार तलब किया था। मैं उसके समक्ष पेश हो चुका हूं और हर सवाल का जवाब दिया। अब तक 23 हजार दस्तावेज पेश कर अब तक एक-एक पाई का हिसाब दिया।’

    Share With Your Friends If you Loved it!