• Sun. Nov 24th, 2024
    अमेरिका: भारत से सीमा युद्ध में उलझा चीन

    भारत यात्रा से लौटे अमेरि17 नवंबर (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि चीन भारत के साथ ‘‘सीमा युद्ध’’ कर रहा है, साथ ही वह अपने पड़ोसियों के लिए भी गंभीर खतरा पेश कर रहा है।

    रिपब्लिकन पार्टी से सांसद जॉन कॉर्निन ने भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की अपनी यात्रा का ब्योरा साझा करते हुए अमेरिकी संसद के समक्ष यह बात कही।

    इस यात्रा का मकसद उस क्षेत्र के देशों के समक्ष चुनौतियों के बारे में सही मालुमात एकत्र करना था।

    सांसद जॉन कॉर्निन और उनके सहयोगी china द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों के संबंध में

    पड़ोसियों के लिए बन रहा बड़ा खतरा : चीन

    दक्षिण पूर्व एशिया व भारत की यात्रा से अमेरिका वापस लौटे सांसद जॉन कोर्निन ने अमेरिकी संसद के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि chinaभारत के साथ सीमा युद्ध में उलझा हुआ है और यह देश अपनी आक्रामक नीतियों के चलते पड़ोसियों के लिए खतरा बनता जा रहा है।

    उन देशों को china से सबसे ज्यादा खतरा उत्पन्न हो गया है, जिनकी सीमाएं चीन से सटी हुई हैं। 

    दरअसल, जॉन कोर्निन ने पिछले सप्ताह ही बाहरी खतरों और चुनौतियों को समझने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया व भारत का दौरा किया था। उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी किया था। कोर्निन इंडिया कॉकस के अध्यक्ष भी हैं। 

    उइगर मुसलमानों के खिलाफ कर रहा मानवाधिकारों का हनन

    कोर्निन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि china अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है और वह अपने यहां के अल्पसंख्यकों खासतौर पर उइगर मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकारों को घोर उल्लंघन कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि ताइवान को तो चीन सीधे हमले की चेतावनी दे चुका है। 

    पीएम मोदी से की थी मुलाकात

    अमेरिकी संसद के सामने जॉन कोर्निन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और इस दौरान हुई चर्चा का विषय भी रखा।

    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से चीन द्वारा उत्पन्न खतरों को दक्षिण चीन सागर में china की बढ़ती गतिविधियों पर चर्चा हुई। 

    कॉर्निन ने कहा कि उन्होंने भारत की यात्रा की जहां ‘‘china की ओर से पेश खतरों तथा अन्य साझा प्राथमिकताओं पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और मंत्रिमंडल के अधिकारियों से मुलाकात की।’’ अमेरिकी सांसद ने कहा कि यात्रा के दौरान चर्चा का एक अहम मुद्दा ताइवान पर चीन के हमले की आशंका से जुड़ा था।

    Share With Your Friends If you Loved it!