• Fri. Nov 22nd, 2024

    बॉलिवुड के म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को एक बार फिर म्यूजिक चोरी करने के आरोप में सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

    इजराइली जिमनास्ट के बाद आर्टेम डोलगोप्यात (Artem Dolgopyat) ने ओलंपिक में इजराइल के नाम दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया.

    इसके ठीक बाद ही सोशल मीडिया पर गायक-संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) को ट्रोल किया जाने लगा.

    नेटिजन्स ने ट्विटर पर ट्वीट्स की बाढ़ ला दी.

    आप सोंच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

    दरअसल, डोलगोप्यात के स्वर्ण पदक जीतने के बाद, टोक्यो में इजराइल का राष्ट्रगान ‘हटिकवाह’ (National Anthem of Israel) बजाया गया और सम्मान में इजरायल का झंडा फहराया गया.

    इजराइली राष्ट्रागान से मिलता है अनु मलिक का गाना

    हुआ कुछ ऐसा कि एक दिन पहले तोक्यो ओलिंपिक्स में इजरायल के खिलाड़ी डॉल्गोपायट के गोल्ड मैडल जीतने पर इजरायल का नैशनल एंथम ‘हातिकवाह’ बजाया गया।

    इसका म्यूजिक सुनते ही इंडियन लोगों को 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलजले’ का गाना ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ याद आ गया।

    इन दोनों का ही म्यूजिक एक जैसा है।

    इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अनु मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। देखें, कुछ यूजर्स के ट्वीट्स.

    जब भारत के कुछ नेटिजन्स ने वीडियो देखा.

    तो उन्हें इजराइल के राष्ट्रगान और अनु मलिक (Anu Malik) के साल 1996 में आए गीत ‘मेरा मुल्क मेरा देश…’ के बीच समानताएं मिलीं.

    जल्द ही इस फैक्ट को बाकी कई लोगों ने पकड़ लिया और ट्विटर पर लोग ट्वीट करने लगे.

    सभी इस बात से सहमत थे कि अनु का गाना इजराइल के राष्ट्रगान जैसा ही है.

    पल भर में अनु ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. 

    Share With Your Friends If you Loved it!