• Tue. Jan 21st, 2025

    गुजरात बाढ़: अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी

    Gujarat Rains

    गुजरात में भारी बारिश के चलते 19 और लोगों की मौत हो गई है। इस प्रकार, पिछले तीन दिनों में मरने वालों की कुल संख्या 30 हो गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बुधवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रही।

    Also Read: Rajnath Singh to Commission India’s Second Nuclear Missile Submarine INS Arighat Today

    प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तट रक्षक बलों की सहायता से राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की।

    Also Read: Bengaluru Woman Wakes Up to Horrifying Scene, Discovers Friend Dead Beside Her

    मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए भारी बारिश चेतावनी जारी किया है। गुरुवार को 11 जिलों में रेड अलर्ट 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मरने वालों में अहमदाबाद, जामनगर, देवभूमि द्वारिका, पंचमहाल, अरवल्ली, डांग, सुरेंद्रनगर, दाहोद, खेडा, भरुच, आणंद, महीसागर, वडोदरा, गांधीनगर तथा मोरबी के हैं।

    Also Read: Terrorist Behind Rameshwaram Cafe Blast Threatens Major Train Derailments in India

    गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी से की बातचीत

    मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार तीसरे दिन भी गांधीनगर स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक कर जिला अधिकारी, महानगर पालिका आयुक्त व विकास अधिकारियों से हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी से वार्ता की जानकारी दी। सीएम पटेल ने कहा कि गुजरात में भारी बारिश के कारण मौजूदा स्थिति पर पीएम मोदी से फोन पर बात हुई।

    Also Read: जय शाह 1 दिसंबर से संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद

    उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। विश्वामित्री नदी में बाढ़ से वडोदरा के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। 137 जलाशय और झीलें और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। भारी बारिश के कारण सड़कों और रेललाइनों पर भी पानी भर गया, जिसे देखते हुए मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    Also Read: 22 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में टुटा 12 साल का रिकॉर्ड

    दिल्ली-एनसीआर में बारिश से भरा पानी

    दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से ही खराब हो गया था। वहीं, गुरुवार रात से काफी लगातार बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह काफी जलभराव हो गया है। वहीं, मौसम विभाग अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    Also Read: A Look at Indian ICC Chairmen: From Dalmiya to Shah

    Share With Your Friends If you Loved it!