• Wed. Jan 8th, 2025

    अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली

    Snowfall

    अमेरिका में बर्फीला तूफान भारी तबाही मचा रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस भीषण तूफान के कारण देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं। भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश के चलते लाखों लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। सड़कों पर जमी बर्फ के कारण कई हादसे हुए हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई है। इस बर्फीले तूफान ने मिडिल अमेरिका के कैनसस से लेकर पूर्वी तट पर न्यू जर्सी तक छह करोड़ से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।

    Also Read: महाराष्ट्र के नागपुर में मिले एचएमपीवी के 2 मरीज

    अमेरिका में बर्फीला तूफान: आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ

    ट्रैकिंग वेबसाइट Poweroutage.us और FlightAware के अनुसार, सोमवार दोपहर तक मिसौरी से वर्जीनिया तक 1,75,000 से अधिक लोग बिजली की आपूर्ति से वंचित रहे। बर्फीले तूफान के चलते 2,400 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि हजारों उड़ानें देरी से संचालित हुईं। तूफान का असर रेल यात्रा पर भी गंभीर रूप से पड़ा। नेशनल रेलरोड पैसेंजर कॉरपोरेशन ने 50 से अधिक ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है। इसके अलावा, तूफान से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

    Also Read: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा यूनिट में धमाके से 6 की मौत

    अमेरिका में बर्फीला तूफान: जारी की गई चेतावनी

    हालात यह हैं कि,  चैपमैन और सेंट जॉर्ज, कंसास में 18 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि कैमरून, मिसौरी और मेसन, वेस्ट वर्जीनिया में 10 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो तूफान के कारण कई इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक जा सकता है। बर्फबारी, सर्द हवा और लगातार गिरते तापमान के कारण देश के कुछ हिस्सों में यात्रा की स्थिति खतरनाक हो गई है। 

    Also Read: भूकंप से तिब्बत में तबाही, 53 लोगों की मौत-62 घाय

    लोगों से घरों में रहने का किया गया आग्रह

    केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि कुछ इलाकों में आधा इंच तक बर्फ जमा हो सकता है और तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिर सकते हैं। कैनसस में बारिश और बर्फबारी जारी है। 

    Also Read: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, NEET-UG पर सिफारिशें लागू करेंगे

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली”

    Comments are closed.