• Sun. Apr 13th, 2025

    बिहार के नालंदा में आखिर क्या हुआ? तेज बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, 22 लोगों की गई जान

    nalanda

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना समेत कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इन इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

    Also Read: जाट की स्क्रीनिंग में 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने ढोल की थाप पर किया जोरदार डांस, फैंस बोले- ओल्ड इज़ गोल्ड

    भारी बारिश और आंधी बनी कहर, नालंदा में 22 लोगों की मौत – ऑरेंज अलर्ट जारी, मुआवजे का ऐलान

    बिहार के कई जिलों में भारी बारिश आफत बन गई. बारिश के कारण हुए कई हादसों में लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. राज्य के नालंदा जिले में तो अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. कहीं पेड़, तो कहीं घर के मलबे में दबकर लोगों की जान चले गई है. प्राकृतिक आपदा ने गुरुवार को जिले में तबाही मचा दी.

    आंधी थमने के बाद सदर अस्पताल में शवों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. जो देर रात तक जारी है. जिला आपदा पदाधिकारी मो. शफीक ने 22 लोगाें के मौत की पुष्टि की. वहीं नालंदा के DM शशांक शुभंकर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

    एक साथ सबसे ज्यादा मौत मानपुर थाना इलाके में हुई. वहीं, रहुई थाना इलाके में एक साथ मां-बेटे की मौत हुई. जबकि इसलामपुर थाना इलाके में दूधमुंही बच्ची संग परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई.

    Also Read: मुंबई हीरो के भाई की मांग तहव्वुर को फांसी दी जाए

    मानपुर में दो गांव में सात की मौत

    मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव स्थित मंदिर परिसर में पीपल का पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए इन सभी लोगों ने मंदिर में शरण ली थी और उसी दौरान ये हादसा हो गया. इसी थाना क्षेत्र के विशुणपुर-बेलदरिया गांव में पेड़ के नीचे दबकर एक युवक की जान चली गई. घटना की सूचना पाकर एसडीओ नितिन वैभव काजले मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारी ने एक साथ छह लोगों के मौत की पुष्टि की.

    Also Read: जानें कैसी है सनी देओल की जाट

    Share With Your Friends If you Loved it!