• Wed. Jan 22nd, 2025

    Delhi: राजधानी की हवा में सुधार, दिल्ली के नैरोजीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 रिकॉर्ड

    ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बादलों की वजह से सैटेलाइट पराली के मामलों को ठीक तरह से डिटेक्ट नहीं कर पा रही है। बीते सोमवार को पंजाब में पराली जलाने के महज 4 और मंगलवार को 151 मामले आए थे। जबकि उससे पूर्व पराली जलाने के यहां 1700 से 2500 मामले प्रतिदिन आ रहे थे।

    राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में लगातार सुधार हो रहा है। ठंड के दस्तक देने के साथ ही दिल्ली की हवा भी साफ होती जा रही है। बुधवार को दिल्ली के नैरोजीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 रिकॉर्ड किया गया।  इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में एक्यूआई 227 दर्ज किया गया था। बात अगर एनसीआर की करें तो एनसीआर की हवा की सेहत में भी सुधार दर्ज किया जा रहा है। 

    मंगलवार को पराली का प्रदूषण कई दिनों बाद सिमटकर 3 प्रतिशत तक आ गया। इससे पहले 27 अक्टूबर को यह 3 प्रतिशत था। इसके बाद से यह लगातार बढ़ता रहा। सफर के अनुसार पंजाब में इस समय बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ऐसा हो रहा है। 

    ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बादलों की वजह से सैटेलाइट पराली के मामलों को ठीक तरह से डिटेक्ट नहीं कर पा रही है। बीते सोमवार को पंजाब में पराली जलाने के महज 4 और मंगलवार को 151 मामले आए थे। जबकि उससे पूर्व पराली जलाने के यहां 1700 से 2500 मामले प्रतिदिन आ रहे थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!