• Sat. Nov 23rd, 2024

    भारत जल्द ही इंसान की क्षमता से ज्यादा प्रभाव वाली गर्मी का अनुभव कर सकता है: विश्व बैंक

    भारत में पिछले कुछ दशकों में हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लू (Heatwave) का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. एक नई रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है कि भारत ऐसी भीषण गर्म हवाओं का सामना करने वाला दुनिया का पहला देश होगा, जो इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी. विश्व बैंक की भारत में कूलिंग सेक्टर में जलवायु निवेश के अवसर (Climate Investment Opportunities in India’s Cooling Sector) शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि देश पहले की तुलना में ज्यादा गर्मी झेल रहा है, जो जल्द शुरू हो जाती है और लंबे समय तक बनी रहती है. 

    रिपोर्ट में कहा गया है, “अप्रैल 2022 में भारत समय से पहले लू की चपेट में आ गया था. राजधानी नई दिल्ली में तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मार्च के महीने मेंतापमान में अचानक बदलाव आ गया था. यह इतिहास का सबसे गर्म मार्च का महीना बनकर उभरा था.” यह रिपोर्ट तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार और विश्व बैंक के दो दिवसीय ‘भारत जलवायु एवं विकास साझेदारों’ की बैठक में रखी जाएगी.

    Share With Your Friends If you Loved it!