• Sat. Jan 4th, 2025

    चक्रवात फेंगल: पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद, तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान

    Cyclone Fengal

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुडुचेरी के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ‘फेंगल’ के तेज होने और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शुक्रवार और शनिवार को पुडुचेरी के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में चक्रवात के और मजबूत होने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है. इसके अलावा ज्यादा बारिश से कुछ इलाकों में बाढ़ भी आ सकती है.

    Also Read: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में ED की छापेमारी

    अभी क्या है स्थिति

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरे को देखते हुए पुडुचेरी के गृह मंत्री ए. नमस्सिवयम ने घोषणा की है कि पुडुचेरी और कराईकल में निजी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों सहित सभी स्कूल और कॉलेज बारिश के कारण शुक्रवार से दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव वर्तमान में नागापट्टिनम से लगभग 310 किमी दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 410 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 480 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है.

    Also Read: BJP Proposes Eknath Shinde as Maharashtra’s Deputy CM to Showcase Unity

    तूफानी गतिविधि को देखते हुए मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

    तूफानी गतिविधि के चलते समुद्री इलाकों में उथल-पुथल बढ़ गई है, इसके कारण आज, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 65 से 75 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली भयंकर तूफानी हवाओं में इजाफा होकर 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं. वहीं आज, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है.

    Also Read: DC Co-Owner Parth Jindal Reveals Why Rishabh Pant Left the Franchise

    आज, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं. वहीं आज, पूर्वी श्रीलंका के तटों पर 55 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 75 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार में तब्दील होने की आशंका जताई गई है.

    Also Read: Russia Warns of Retaliation if US Deploys Missiles in Japan

    आज, दक्षिण तमिलनाडु तट और मन्नार की खाड़ी के आसपास 40 से 50 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने या किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “चक्रवात फेंगल: पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद, तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान”

    Comments are closed.