उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट दिया है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 5 से 6 अगस्त के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है।
रविवार को हवाओं का रुख बदला सा रहा। पूरे यूपी में तेज रफ्तार हवा चली। मौसम विभाग के मुताबिक, ज्यादातर इलाकों में हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक रही। इस दौरान जगह-जगह से पेड़ गिरने और होर्डिंग गिरने की सूचनाएं भी मिलती रहीं। मौसम विभाग ने आज भी तेज हवा और बुंदेलखंड एवं तराई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में काले घने बादल डेरा डाले रहे, जिससे छुट्टी के दिन का सुहाना मौसम किसी बोनस से कम नहीं रहा।
Also Read: वायनाड भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा 300 के पार
झांसी, कानपुर और लखनऊ में छिटपुट बारिश, तापमान में गिरावट
उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। झांसी, कानपुर, फुरसतगंज, लखनऊ समेत कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई, जबकि इटावा में 17 मिमी और झांसी में 20.4 मिमी बरसात रिकार्ड हुई। बादल-बारिश और हवा का असर तापमान पर दिखा। झांसी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। हमीरपुर में 29.2 और गोरखपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 27 से 36 डिग्री के बीच रहा। कई हिस्सों में दिन का पारा सामान्य से कम दर्ज हुआ।
Also Read: Cloudburst in Himachal Wipes Out Entire Village, Leaving Only One House Standing
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। आज इसके दक्षिणी यूपी से पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ने से कमजोर अवदाब में तब्दील होने की उम्मीद है। आज भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
[…] […]
I am genuinely thankful to the owner of this web site who has
shared this enormous post at at this time.