• Wed. Jan 22nd, 2025

    उत्तराखंड से लेकर मुंबई-आंध्र प्रदेश तक भारी बारिश से तबाही

    Heavy rain

    छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दंतेवाड़ा में एनएमडीसी का बांध टूट गया, जिससे किरंदुल शहर और आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए। सौ से अधिक घरों में पानी भर गया और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसी तरह, गुजरात, उत्तराखंड, मुंबई, आंध्र प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का कहर जारी है।

    Also Read: Navi Mumbai: 38-Year-Old Dombivli Engineer Jumps Off Atal Setu Bridge

    भारी बारिश से गुजरात में 8 मौतें, 826 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

    गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों में एसडीआरएफ की 20 और एनडीआरएफ की 11 टीमों को लगाया गया है। उत्तराखंड में जगह-जगह पहाड़ टूटने से सड़कें बंद हो गई हैं। मुंबई से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश से भीषण तबाही मची है। मौसम विभाग ने हिमाचल समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है और अगले तीन से चार दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

    Also Read: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

    दंतेवाड़ा में बांध टूटने से किरंदुल में जल प्रलय, प्रशासन ने चलाया बचाव अभियान

    दंतेवाड़ा में बांध टूटने से किरंदुल शहर में जलजला आ गया। पानी का रौद्र रूप देखकर लोग सहम गए और लोग घर छोड़कर भाग गए। जो लोग पानी में फंस गए उन्हें प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे में जल प्रलय की तस्वीर नजर आ रही है और गाड़ियां उसमें बहती नजर आ रही हैं। जिला प्रशासन लगातार बचाव कार्य में लगा है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Also Read: How to Verify a Trainee Identification Number (TID)

    हिमाचल में अब तक 47 की मौत, दर्जनों सड़कें बंद

    हिमाचल में अब तक 47 की मौत, दर्जनों सड़कें बंदहिमाचल प्रदेश में वर्षा जनित घटनाओं में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों रुपये की संपत्तियों का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण मलहा गरिने से 15 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। इनमें 12 सड़कें मंडी और किनौर और कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद हैं।

    Also Read: Saurya Airlines Flight Crashes in Kathmandu of Nepal, 5 Bodies Recovered So Far

    मुंबई में कई इलाकों में पानी भरा, लोकल की रफ्तार थमी

    मूसलाधार बारिश से मुंबई भी जलमग्न है। कई निचले इलाकों के मकानों में पानी भर गया है। बुधवार सुबह सायन और माटुंगा स्टेशनों के बीच एक ओवरहेड तार पर बांस का ढांचा गिरने से मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की मेन लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। राज्य के कोल्हापुर में पंचगंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

    Also Read: अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के बीच फायरिंग से हड़कंप, दो कर्मचारी घायल

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “उत्तराखंड से लेकर मुंबई-आंध्र प्रदेश तक भारी बारिश से तबाही”

    Comments are closed.